#Canva Ke Top 7 New Feature And Updates: जाने 7 नए Amazing Pro Level के Features के बारे में (Hindi में).

Canva Ke Top 7 New Features And Updates

अगर आप एक Graphic Designer हैं या फिर Graphic Designing से रिलेटेड कोई Work करते हैं तो अपने Canva के बारे में जरूर सुना होगा! और अगर आप उसे इस्तेमाल करते होंगे तो उसके Features और Use के बारे में जरुर जानते होंगे! लेकिन क्या आपको मालूम है Canva में कुछ और भी Latest New Updates आए हैं,

जो आपके Designing Work को और भी बहुत ज्यादा आसान और फास्ट बना देंगे! चाहे आप एक Content Creator हो या फिर एक Graphic Designer और या फिर आप सिर्फ Social Media Post बनाने के लिए Canva का Use करते हो, Canva Ke Top 7 New Features And Updates Canva के इस नए Letest Updates का बेनिफिट हर तरह के लोगों को मिल सकता है,

#Canva Ke Top 7 New Features And Updates:

आज की इस ब्लॉक पोस्ट (Canva Ke Top 7 New Feature And Updates) में हम Canva के इसी New और Letest Updates के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें हम आपको Canva के Top 7 New Features Features And Updates के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप न सिर्फ केवल एक बेहतरीन Designing कर पाएंगे बल्कि अपने समय को भी बचा पाएंगे! लेकिन अगर आपको Canva के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो लिए उसके बारे में पहले जान लेते हैं कि Canva क्या है!

#Canva Kya Hai?

Canva एक Graphic Designing Tool है, जो की Graphic Designing Tools में से सबसे ज्यादा Popular है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Designing Tool है, Online Website के साथ-साथ इसका Mobile Application Version भी आता है, जिसमें आप अपने Mobile से ही Designing कर सकते हैं! आप Canva में बहुत ही आसानी से social media posts, presentations, logos, posters, और videos जैसे Designing And Animations बना सकते हैं!

Canva की सबसे खास बात यह है कि इसके Drop And Drag Features की मदद से आप किसी भी मुश्किल से मुश्किल Designing Work को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, और इसमें बहुत सारे अलग-अलग टॉपिक के हिसाब से आपको Designing Templates मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने Designing work में कर सकते हैं, Canva को आप Desktop और Mobile दोनों में बहुत ही आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं!

#Update No.1: New Project Dashboard.

Canva के New Updates में से यह अभी तक का सबसे बड़ा Updates है, की Canva में New Project Dashboard Features को Add किया गया है जिसने Canva को और भी Organize Look दे दिया है, जिसकी मदद से आप सारे अपने काम और Project को को एक साथ अच्छे से Manage कर सकते हैं!

यह Features Single User और Team Work दोनों के लिए से काम करता है और इसके साथ ही साथ अपने Work की Timline और Deadline दोनों को ही Track करने का भी Option देता है, इसकी मदद से इस पर Organize Way में और भी बेहतर और फास्ट Work कर सकते हैं!

  • All
  • Reels Bundle
  • Course Bundle
  • Reseller Panel
  • Service
  • Software

#Update No. 2: AI Translate Tool

Canva के इस Features की मदद से Canva पर काम करना अब और भी ज्यादा आसान हो चुका है हर तरह के अलग-अलग Region के लोगों के लिए, क्योंकि अब आ गया है Canva में AI Translate Tool जिसकी मदद से आप Canva पर 100 से भी ज्यादा  Languages में अपनी Languages को Translate कर सकते हैं!

जिसकी मदद से आप किसी भी भाषा का इस्तेमाल करते हो चाहे वह हिंदी हो, इंग्लिश हो, तेलगु हो, तमिल हो या आदि! जैसी भाषाओं में आप Canva को ऑपरेट कर सकते हैं! इसकी मदद से आप सिर्फ नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल ऑडियंस तक भी पहुंच सकते हैं!

#Update No. 3: Brand Hub Update

Canva के इस Features की मदद से आप अपनी Branding को और भी ज्यादा Professional बना सकते हैं, क्योंकि यह Features आप पहले से और भी ज्यादा Advance हो चुका है इसमें आपको Custom Font Pairing और Color Palette Suggestions जैसे Updates भी मिलेंगे! अगर तो आप एक बिजनेस या कंपनी चलते हैं तो यह Brand Hub Features आपकी Branding को और भी Unique Identity देने में आपकी मदद करेगा!

#Update No. 4: Magic Media Tool

Canva में Magic Media Tool Canva का नया AI Features है जो आपकी Image और Video को आपकी Need के हिसाब से Customize कर देता है, Example के तौर पर अगर आपको अपनी Designing में Canva Designing में फिट होने वाली Image चाहिए!

तो आपको मैजिक मीडिया Tool में सर्च करना होगा और फिर यह Tool आपको आपके हिसाब से एक परफेक्ट Image Suggest करके देगा! जिसकी मदद से आपका काम और भी आसान हो जाता है और आपका Work प्रोफेशनल और Perfect तरीके से होता है!

#Update No. 5: Custom Animation

Canva का यह नया Features  के Updates में Add किया गया है! इस Option की मदद से आप अब अपनी Video या Presentation के Image और Text में Animation Add कर सकते हैं, और उसे मूव और एनिमेट करवा सकते हैं!

और यह Features खास कर सोशल मीडिया क्रिएटर के लिए बहुत ही मददगार साबित होता है! इस Features की मदद से आपके प्रेजेंटेशन या फिर Video की इंगेजमेंट बढ़ जाती है! और इसे अप्लाई करने के लिए बहुत ही ज्यादा आपको टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है आप सिंपली एक क्लिक में इसे आसानी से Add कर सकते हैं!

#Update No. 6: Canva Docs 2.0

दोस्तों Canva ने सिर्फ Designing Work को हीं नहीं बल्कि Writing Work को भी ध्यान में रखा है, Canva ने हाल ही में Canva Docs का लेटेस्ट वर्जन 2.0 भी लॉन्च किया है जो की एक बहुत ही पावरफुल AI Writing Tool है, और साथ ही साथ इसमें रियल टाइम कोलैबोरेशन जैसे Features भी शामिल है, 

जिसकी मदद से अगर आप एक टीम के साथ काम कर रहे हैं तो सभी लोग एक ही Documents पर एक हि टाइमिंग पर Work कर सकते हैं और अपने-अपने हिसाब से उसे कस्टमाइज कर सकते हैं! इसका बेनिफिट यह है कि आप ए की मदद से अपने कंटेंट को ऑटो सजेस्ट कर सकते हैं जिसकी मदद से एक ही जगह में Designing और Text का Work हो आसन जाएगा!

#Update No. 7: Magic Expand Tool

अब बात करते हैं Canva के सातवें और Latest Features की जोगी है Magic Expand Tool, जिसकी मदद से आप अपने Image को बिना उसकी क्वालिटी खराब हुई एक्सपेंड और रिजाइज कर सकते हैं, जैसे कि मान लीजिए अगर आप इंस्टाग्राम पोस्ट बनाना चाहते हैं लेकिन अब आपको वही Designing YouTube Thumbnail के लिए बनाना है,

तो आप Magic Expand Tool की मदद से बस एक ही क्लिक में उसे रिजाइज कर सकते हैं, और वह उसे साइज के हिसाब से एडजस्ट हो जाएगा! इससे आपका वक्त भी बचेगा दोबारा Designing को Redesigning करने में और साथ ही साथ अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए Image को एडिट करना भी आसान हो जाएगा!

Conclusion:

हालांकि Canva एक बहुत ही Popular, Powerful और Easy To Use Graphic Designing Tool है, लेकिन समय-समय पर इसमें बदलाव और Updates होते रहते हैं! ताकि इसे और भी बेहतर बनाया जा सके और अभी हाल ही में हुए कुछ New Updates Canva को और भी ज्यादा बेहतर बना चुके हैं, इसमें आपको Magic Expand Tool से लेकर AI Translate Tool जैसे टॉप Features Add हो चुके हैं, और हर एक Features की मदद से आप अपनी Designing Work को और भी बेहतर और प्रोफेशनल बना सकते हैं!

तो आज की इस ब्लॉक पोस्ट Canva Ke Top 7 New Feature And Updates में हमने आपको Canva के साथ नए और Latest Features And Updates के बारे में बताया है इनका इस्तेमाल करके आप Canva पर बहुत ही आसानी से एक हाई क्वालिटी और प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, तो आशा करता हूं कि आपको हमारी यह ब्लॉक पोस्ट पसंद आई होगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिए! और कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताइए कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगती है या फिर Canva के कुछ और नए Updates के बारे में आपको पता हो तो उन्हें भी मेंशन कीजिए धन्यवाद!

  • All Posts
  • Blog
  • Ghar bethe paise kamaye
  • Online Earning
Load More

End of Content.

Shopping Cart
Scroll to Top