#Canva Freelancer Bankar Paise Kaise Kamaye 2024?: $100 हर हफ्ते कैसे कमाए?

Canva Freelancer Bankar Paise Kaise Kamaye

आज के इस Digital Era में अगर आप Online पैसे कमाने के लिए किसी अच्छे Income Sources की तलाश में है, तो Canva Freelancing बन कर पैसे कमाना एक अच्छा Option है, आपके लिये Canva Freelancing में आप Creative Freedom के साथ- साथ बढ़िया पैसे कमा सकते है! क्या आपको को मालूम है Canva में Simple Graphic Designing से आप हर हफ्ते $100 कमा सकते है,

Table of Contents

और अगर आप Client के लिए Social Media Post या फिर Presentations और Poster बनाते है, तो आप बहुत आसानी से  Canva Freelancing में एक Successful Freelancer बन कर अपना Career Build कर सकते है, Canva जैसी Free और Powerful Tool की मदद से Graphic Designing करना और भी आसान हो गया है, अज के इस Blog Post में हम जानेंगे की “Canva Freelancer Bankar Paise Kaise Kamaye” और हर हफ्ते $100 कैसे कमा सकते है!

#Canva Freelancing क्या होती है?

Canva Freelancing का मतलब है Canva का उपयोग करके Client के लिए Design बनाना और पैसा कमाना। Canva एक User Friendly Tool है जिसके Ready Made Templates और Design Elements होते हैं, जिसके आप Social Media Post, Youtube Thumbnail, Poster और भी कई तरह के Design बना सकते हैं। Freelancing में, आप Clients के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से Design तैयार करते हैं, और हर Project के लिए Payment लेते हैं। आप Fiver, अपवर्क और Freelancer जैसे Platform पर अपने Canva Design Services Offers करके घर से Online पैसा कमा सकते हैं, और अपना Flexible करियर बना सकते हैं!

#Canva Freelancing के क्या क्या फायदे है?

Canva एक ऐसा Online Platform है, जो आप अपने Browser या Mobile app पर Use कर सकते है, इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की Beginners यहाँ पर बड़ी असनी से Graphic Desgining कर सकते है,और इसमें  किसी Hard Software और Skill की ज़रूरत नही ये Beginners और Profissional दोनों के लिए Perfect है, Canva के Free Version मे काफी सारे Free Tools और Resources मिल जाते है, जो Design को Professional Graphic Design बनाने में मदद करते है,

आपको अगर अलग अलग Design की ज़रूरत हो तो Canva में बहुत सारे Template मिल जाते है,जो अलग अलग Design के लिए पहले से Ready होते है, जिसका Use करने से काम आसान और जल्दी हो जाता है, Canva से बनाये हुए Design का Use आप Fiverr और Upwork जैसे और भी काफी सारे Freelancing Platform पर client को Attract करने के लिए कर सकते है, इसका Use करके Client का Custom Design बनाना बहुत आसान हो जाता है,

  • All
  • Reels Bundle
  • Course Bundle
  • Reseller Panel
  • Service
  • Software

#Canva Freelancing को कैसे Start करे?

आप भी घर बैठे Online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं और आपको Designing का बहुत ज्यादा शौक है तो Canva पर Freelancing Start करना और उससे पैसे कमाना एक बहुत बढ़िया Option हो सकता है आपके लिए तो चलिए आगे की इस ब्लॉक Post में हम जानते हैं कि Canva Freelancing को कैसे Start करें?

#1. सबसे पहले Canva के Basic Feature के बारे में समझे!

अगर आपको Canva बिलकुल भी चलाना नही आता है, तो शुरुवात में आप Basic Feature से Start करे जैसे Text Editing, Color Adjustment और Image Overlaying etc. इन Basic Skills में Mastery हासिल करे और Canva के Official Tutorials देखने में करे ये छोटी छोटी Skills आपके लिए Strong Base बनायेंगी  जिसका Use आप बड़े बड़े Project में भी कर पाए!

#2. अपना Portfolio बनाये!

आप एक Portfolio बनाये जिसका Use अप अपनी Skills को दीखाने में कर सके Freelancing में पहला Impression Portfolio हि होता है! Canva में कुछ Samples तैयार करे और उसको इकट्टा करके Digital Portfolio बना ले और आप Social Media Post या You Tube Thumbnail या  Resumes और  Business Card जैसे Samples तैयार कर ले ये चीज़े Cleint को देखायेंगी की आप उनका काम बहुत अच्छे Quality के साथ कर सकते है!

#3. Portfolio का Use कैसे करे!

अप जब अपना Portfolio बना ले तो Freelancing Platform पर अपना Profile ज़रूर बनाये जैसे Fiver और Upwork इन Platforms पर दुनिया भर के Client के साथ  काम करने का मौका मिलेगा! इन Platform पर आप जब अपना Profile बनाने जाये तो इन Platform’s के Profile पर ये Keywords ज़रूर लिखे जैसे Social Media Designer, Freelancer Graphic Designer, Canva Expert ऐसे Keywords का Use ज़रूर करे और About Section में ये लिखे की आप Canva में किस तरह की Skill और कौन से Project पर काम कर चुके है, और करते है!

#4. अब Social Media पर अपने Designs को Promote करे!

बहुत से Freelancers क्या करते है, की वे अपने Samples और Designs अपने Social Media Platform जैसे Instagram, Linkedin और Pinterest इन जैसे  Platform पर Share करते है, जिससे Client को Attract करते है, आप भी अपने Designs को इन Platform पर Post करे और जब इन Platform पर अपने Desgins को Post करे तो ऐसे Hastage का ज़रूर Use करे!

जैसे #CanvaDesigner #Freelance Graphic Designer ऐसे Tags Use करने से आप की Post को Visible बनती है! और Potential Client को Attract करती है, आप अपने Designs और Expertise को यहाँ देखा सकते है, ताकि लोग समझे की आपकी Designs उनके लिए बहुत beneficial है!

#Canva Freelancing से हर हफ्ते कैसे कमाए 100$!
Canva Freelancer Bankar Paise Kaise Kamaye
#1. सबसे पहले अपनी एक Niche (Interest Area) Select करें!

अगर आप वाकई में Canva Freelancing करके हर हफ्ते के $100 कमाना चाहते हैं तो आप Random किसी भी तरह की Design बनाकर और फिर Launching करके नहीं कर सकते इसके लिए आपको Specific किसी एक निष्क को पकड़ के चलना होगा, मिस का मतलब होता है कि वह सब्जेक्ट या वह interest एरिया जिस पर आप काम करेंगे!

जैसे: कि आप यह Decide करते हैं मैं सिर्फ Social media के लिए ग्राफिक Design करूंगा जैसे Social media के Post image वगैरा, या फिर आप यह Decide करते हैं कि मैं सिर्फ और सिर्फ youtube thumbnail Design करूंगा तो यह आपकी एक Specific मिस हो जाती है जिसकी मदद से आप कोई एक काम अच्छे से करके बड़ा पैसा बना सकते हैं!

#2. अब Custom Order बनाए!

अब हर Client की Need अलग अलग होती है, अगर आप Clients के लिए Custom Orders बनाते है, तो आप के लिए उनके साथ काम करना और भी आसान हो जायेगा आप एक Social Media Package उनको Offer करे जिनमे ये सारी चीज़े हो जेसे:

अब हर Client की Need अलग अलग होती है, अगर आप Clients के लिए Custom Orders बनाते है, तो आप के लिए उनके साथ काम करना और भी आसान हो जायेगा आप एक Social Media Package उनको Offer करे जिनमे ये सारी चीज़े हो जेसे: 5 Unique Instagram Post, 2 Stories और 1 Stylish Highlight Cover 

#5. अब Package की Value को बढ़ाये!

Package की Value बढ़ाने के लिए आप Servive और Revisions का Option दे, जिससे Client को Option मिलेगा और आपका फायदा भी होगा आप Extra Post और Special Designs बनाने के लिए थोडा और पैसे मांग सकते है! और अगर Client Designs में कुछ बदलाव करवाना चाहे तो आप पहले 2-3 Free revision बना के दे फिर और भी बदलाव करवाए तो उसके बाद extra revision के लिए थोडा और पैसे चार्ज सकते है!

#Conclusion:

तो अगर आप Canva Freelancer बनना चाह रहे है, तो इस Blog Post में दिए गए तरीको को अच्छे से Follow कीजिए और हर हफ्ते 50$ या 100$ से जादा कमा सकते है, Canva जैसे आसान Platform पर आप बड़े ही आसानी से Graphic Designing कर सकते है, आप अपनी Skills और Creativity की मदद से उसे Monotize भी कर सकते है, और Freelancing में अपना Career बना सकते है, तो अज ही Canva Freelancing Start करे और अपना Career बनाए! धन्यवाद🙏.

  • All Posts
  • Blog
  • Ghar bethe paise kamaye
  • Online Earning
Shopping Cart
Scroll to Top